खरसावां। एक जनवरी 2024 को झारखंड के खरसावां में आयोजित शहीद दिवस (खरसावां गोलीकांड) पर खरसावां के शहीदों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रद्धांजलि देंगे। करीब एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से खरसावां हाईस्कूल मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से खरसावां शहीद बेदी व केसरे मुंडा चौक पहुंचकर पारंपरिक रूप से तेल डालकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद शहीद पार्क के पास स्थित फॉरेस्ट आफिस ग्राउंड में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से कल्याण व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, समाज कल्याण मंत्री जोबा माझी, विधायक दशरथ गागराई, दीपक बिरुवा, निरल पूर्ति, सुखराम उरांव, सविता महतो आदि मौजूद रहेंगे।
जगह-जगह बनाये गये हैं तोरण द्वार
खरसावां शहीद दिवस को लेकर खरसावां शहीद पार्क की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर तोरण द्वार बनाये गये हैं। तोरण द्वारों को शहीदों के नाम पर रखा गया है। खरसावां के चांदनी चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह पर तोरण द्वार एवं होडिंग लगायी गयी है। शहीद पार्क को भी साफ-सुथरा रखा गया है। प्रवेश व बाहर निकलने के लिए दो अलग-अलग द्वार बनाये गये हैं।
सुरक्षा कड़ी, डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात
पहली जनवरी को खरसावां में आयोजित शहीद दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है। बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती गयी है। सीसीटीवी से सभी सड़कों व शहीद पार्क की निगरानी की जा रही है। शहीद पार्क के साथ-साथ पार्क की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।