धनबाद। झारखंड हाई कोर्ट में धनबाद मंडल कारा में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले की सुनवाई मंगलवार को हुई।

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार ने इस मामले में एसआईटी बनाने का निर्णय लिया है। इस पर कोर्ट ने सरकार को दो सप्ताह में एसआईटी के संबंध में विस्तृत जानकारी देने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। सरकार की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा।

तीन दिसंबर को धनबाद मंडल कारा में ही अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुख्यात शूटर अमन सिंह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्या मामले में लंबे समय से जेल में बंद था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version