पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के खैरा गांव में शनिवार की सुबह एक पागल सियार ने पांच लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायलों में एक महिला, एक लड़की और तीन पुरुष शामिल हैं। ग्रामीणों ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया। सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह ग्रामीण अपने दैनिक कार्य में व्यस्त थे।इसी क्रम में पागल सियार ने बैल बांध बांध रहे एक बृद्ध को काटा,फिर एक-एक कर अन्य सभी को काट लिया।चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सियार को मार डाला।घायलों में नेपुरी देवी 70 वर्ष, अर्जुन भगत 75 वर्ष, रूबी कुमारी 19 वर्ष, मिंटू रजक 28 वर्ष, कृष्णा पाल 66 वर्ष शामिल हैं। सभी खैरा गांव के रहने वाले हैं।अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज का टीका दिया गया है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र से लगातार कुत्ते और सियार के काटने से पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं। उन्हें आवश्यक दवा और टीके उपलब्ध कराये जाते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version