हजारीबाग। जनता दल यूनाइटेड हजारीबाग के द्वारा इंडिया गठबंधन के बैनर तले 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में स्थानीय कांग्रेस कार्यालय से सभी दलों की एक रैली निकाली गयी। जो झंडा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। जनता दल यूनाइटेड ने भी इस रैली में हिस्सा लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा की सांसदों का यह निलंबन नाजायज है, उन्हें तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। रैली में शामिल जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा, प्रदेश सचिव सह बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी अर्जुन मेहता, जिला उपाध्यक्ष भीम मेहता, जिला प्रवक्ता राकेश ठाकुर, जिला सचिव बसंत मेहता, कुलदीप राम, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष खुशबू कुमारी, महासचिव पिंकी राणा, प्रखंड अध्यक्ष रामधनी कुशवाहा, जिला सचिव मनसा देवी, जिला सचिव नजरुल्ला अंसारी, मनीरूद्दीन अंसारी, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।