रांची। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी शनिवार को विजय दिवस पर पोदना बलमुचू से मिले। इस दौरान उनके संग विधायक अमित मंडल और भानु प्रताप शाही भी मौजूद थे। 1971 में भारत-पाक युद्ध में योगदान दे चुके पोदना राजभवन के समक्ष पिछले दो सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं। उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते बाउरी ने कहा कि विजय दिवस के दिन भारत पाक युद्ध में शामिल देश के जांबाज सिपाहियों से इस हाल में मिलना चिंताजनक है। पोदना अपने घर से 150 किलोमीटर की पदयात्रा कर रांची आये हैं और धरने पर हैं, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से उन्हें दिये गये आश्वासन और किये गये वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। इस कड़कड़ाती ठंड में उनकी 70 वर्षीय पत्नी की तबीयत तक खराब हो गयी है। इस दौरान अमर बाउरी ने भरोसा दिलाते कहा कि मौजूदा शीतकालीन सत्र में राजभवन के समक्ष चल रहे विभिन्न संगठनों के धरना कार्यक्रमों और जनता के महत्वपूर्ण विषयों को सदन के पटल पर रखा जायेगा। प्रदर्शनकारियों के इस लड़ाई में भाजपा उनके साथ खड़ी है।
भारत-पाक युद्ध में शामिल रहे पोदना बलमुचू से मिले नेता प्रतिपक्ष सदन में मामले को उठाने का दिया भरोसा
Previous Articleआत्मनिर्भर भारत की कुंजी बनेगी पीएम विश्वकर्मा योजना: बाबूलाल
Next Article शिवराज-वसुंधरा-रमन का क्या इस्तेमाल करेगी भाजपा
Related Posts
Add A Comment