पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि ललन सिंह के कारण नीतीश कुमार कहीं के नहीं रहे। भाजपा कार्यालय पहुंचे तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पहले ललन सिंह के कहने पर नीतीश कुमार ने भाजपा से रिश्ता तोड़ा। फिर उन्हें प्रधानमंत्री बनने का सपना दिखाया लेकिन जब बैठक हुई तो एक बार भी ललन सिंह ने नीतीश कुमार को आईएनडीआईए गठबंधन का संयोजक या प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव तक नहीं दिया जबकि उनसे आगे ममता बनर्जी निकल गईं और खड़गे को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रख दिया।

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं लेकिन बिहार में जब तक नीतीश कुमार हैं, लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम कभी नहीं बना सकते हैं। यह नीतीश कुमार कभी नहीं होने देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version