रांची। इडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर प्रमोद कुमार को समन भेजा है। जेलर प्रमोद कुमार को यह समन जेल से पत्रकार को धमकी देने के मामले में भेजा गया है। इडी ने प्रमोद कुमार को 2 जनवरी को इडी के रांची जोनल आॅफिस में उपस्थित होने को कहा है। साथ ही एजेंसी ने होटवार जेल प्रशासन से योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है। इडी ने जेलर से यह स्पष्टीकरण मांगा है कि एक आरोपी को जेल के अंदर टेलीफोन तक कैसे पहुंच मिली। पत्रकार आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार जेल से योगेंद्र तिवारी के नाम पर धमकी दी गयी थी। इससे पहले
होटवार जेल से इडी के गवाहों की भी धमकी मिली थी। छापेमारी के दौरान इडी को इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे। इसके अलावा इडी को उनके अधिकारियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रचने के सबूत भी मिले थे। इडी ने अपने गवाहों को धमकी देने की सूचना के बाद उन फोन नंबरों को सर्विलांस पर रखा था, जिससे गवाहों को धमकी दी जा रही थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version