रांची। जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के पिठोरिया घाटी में बुधवार को पीसीआर वैन 30 के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे में पीसीआर में तैनात एक जवान, एक हवलदार और एक एएसआई घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पिठोरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को पीसीआर वैन से बाहर निकालकर रांची स्थित रिम्स ले गई। सभी पुलिसकर्मियों रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है।