रांची । कमीशन बढ़ाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद राज्यभर के पीडीएस डीलर एक जनवरी से हड़ताल पर जाने को अडिग हैं। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने रविवार को बताया कि ठोस कार्रवाई के बाद ही हड़ताल खत्म होगी। उनकी मुख्य मांगों में कमीशन राशि प्रति किलो एक रुपए से बढ़ाकर तीन रुपए करने, अनुकंपा पर पीडीएस दुकान देने, पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे गए 13 माह के राशन का ”कमीशन देने की मांग शामिल हैं।
Previous Articleदेश को रणनीतिक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मजबूत आधार विकसित कर रही है सरकार: राजनाथ सिंह
Next Article कांग्रेस के झारखंड प्रभारी दो जनवरी को आयेंगे रांची