विधायक सरयू राय ने डीजीपी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर दौरे के समय भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमित शर्मा को दिन भर बिरसानगर थाने में हिरासत में रखा गया था। सरयू राय ने कहा कि अमित ने 4 दिसंबर को बर्मा माइंस थाना प्रभारी को क्षेत्र में चलने वाले अवैध स्क्रैप के टाल की जानकारी देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन थानेदार ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। तब अमित ने थानेदार को चेतावनी दी कि 6 दिसंबर को वह सीएम के सामने इस मामले को उठायेंगे। सीएम के सामने मामला उठाये जाने के डर से थानेदार ने 6 दिसंबर को उन्हें हिरासत में लेकर दिनभर थाने में बैठाये रखा। सरयू राय ने अपने पत्र में इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की।
Related Posts
Add A Comment