‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का दिख रहा हकीकत
हंटरगंज/चतरा। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक लाभुकों को सरकारी लाभ देने के लिए प्रखंड के हर पंचायत में भले ही शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं की ऑन स्पॉट समाधान करने की दावा कर रही है। लेकिन चतरा के हंटरगंज प्रखंड में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी योजना को ठेंगा दिखाकर लाभुकों से प्राप्त आवेदन और दस्तावेज को मुंह धोने वाली बेसिन में और नाले में डाल कर सरकारी व्यवस्था की पोल खोल दी है। फिलहाल इस पुरे मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीण अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। इस मामले में हंटरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
हंटरगंज प्रखंड में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्यों की उपेक्षा होने से लोगों में काफी आक्रोश है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख और बीडीओ से शिकायत किया है। शिकायत करने वालों में औरु पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शुभल पांडे ने प्रखंड कर्मी और स्थानीय मुखिया पति पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य को कार्यक्रम से काफी दूर रखा जा रहा है। जिसे मान सम्मान में ठेस पहुंची है। वहीं लेजवा पंचायत समिति सदस्य के पति विनोद कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के नल जल के पास पड़े दर्जनों आवेदन का मामला पर दु:ख व्यक्त करते हुए प्रखंड कर्मियों पर कई आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। कोई भी विभाग सक्रिय नहीं है। जनता के द्वारा दिये गये आवेदनों को कूड़े में फेंक दिया जा रहा है। ऐसा सुनने में आता है कि सरकारी कर्मचारी कह रहे हैं कि पब्लिक अंधा है। सरकार सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। इतना आवेदन क्यों लोग जमा कर रहे हैं। सरकार द्वारा कोई मद नहीं दिया है तो लोगो को इन शिविरों से लाभ क्या मिलेगा। प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी और बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने इसे गंभीरता से लिया है और दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।
बाबुओं की लापरवाही का भेट चढ़ रहा गरीबों की योजना, लाभुकों के आवेदन फेंके जा रहें हैं कूड़े में
Previous Articleझामुमो बताये, किस कानून में इतना कैश रखने की इजाजत: प्रदीप वर्मा
Next Article सरयू राय ने डीजीपी और गृह विभाग को लिखा पत्र
Related Posts
Add A Comment