बरकट्ठा । प्रखंड में मकर संक्रान्ति के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक सूर्यकुंड मेले की नीलामी 19 दिसंबर को की जायेगी। इस बाबत अंचल अधिकारी कांत लाल मांझी ने पत्रांक संख्या 480 निर्गत करते हुए बताया कि प्रसिद्ध सूर्यकुंड मेले की नीलामी के लिए सुरक्षित जमा राशि 23 लाख 13 हजार दो सौ पच्चीस रुपये है। उन्होंने बताया कि डाक की बोली 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे अंचल कार्यालय कक्ष में की जायेगी। नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को निर्धारित समय पर आकर अपने पहचान पत्र और सुरक्षित जमा राशि का 15 प्रतिशत 3 लाख 46 हजार 9 सौ 84 रुपये अंचल नजारत में नीलामी के पूर्व जमा करना अनिवार्य है। साथ ही डाक समाप्ति होने के पश्चात उच्चतम डाक वक्ता को नीलामी की राशि नियमानुसार अंचल नजारत में अंचल नाजीर के पास बैंक ड्राफ्ट या नगदी राशि जमा करना होगा। शेष डाक वक्ता को सुरक्षित जमा राशि वापस कर दी जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version