चोरों ने 12 लाख नगद सहित 36 लाख रुपये के जेवरात ले उड़े, जांच में जुटी पुलिस
रामगढ़। रामगढ़ थाना से चंद कदम की दूरी पर व्यवसाय के घर में भीषण चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। हालांकि, चोरी की घटना के समय व्यवसाय अपने सपरिवार के साथ बाहर गये हुए थे। चोरी की घटना के संबंध में व्यवसाय हमेंद्र नाथ सोंधी ने रामगढ़ थाना में एक लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उन्होंने चोरी से संबंधित का जो मामला दशार्या है उसे हर किसी कि होश उड़ सकती है।
क्या है मामला
आवेदन में सोंधी ने कहा है कि 13 दिसंबर को सपरिवार अपने निजी कार्य के लिए बाहर गये हुए थे। इसी बीच 21 दिसंबर की सुबह मेरा स्टाफ राकेश यादव ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। मेरा पड़ोसी जे के शर्मा ने इस संबंध में श्रीमान को सूचना देकर चोरी से संबंधित जानकारी दी। सूचना पाकर रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र टुडू सदलबल के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही इस मामले में रामगढ़ थाना पुलिस ने कांड संख्या 284/23 धारा 457/ 380 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
चोरों ने 12 लाख नगद सहित 36 लाख रुपये के जेवरात ले उड़े
आवेदन में सोंधी ने कहा है कि 8 सोने का सेन, 3 सोने का हार, 3 डायमंड हीरा कान का टॉप्स, 4 सोने की चूड़ी, तीन सोने की मंटीका, 12 पीस सोने की बाली, 5 सोने का लॉकेट, 6 पीस सोने का सिक्का, 4 पीस सोने की अंगूठी, 28 चांदी की सिक्का और 12 लाख नकद शामिल है। इस सभी के अनुमानित कीमत करीब 48 लाख बताई जा रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version