दुमकाः जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के बालीजोड गांव के पास शनिवार को एक लड़की से दिन- दहाड़े मोबाइल और रुपये की छिनताई का मामला प्रकाश में आया है। बाद में फिटकोरिया गांव की पीड़िता मनीषा कुमारी ने थाना में मामला दर्ज करायी। जानकारी के थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव की मनीषा कुमारी शनिवार दोपहर को जब प्रखंड के इंडियन बैंक से वापस घर लौट रहीं थी, इसी दौरान थाना क्षेत्र के काठीकुंड- कड़बिंधा मुख्य मार्ग पर बालीजोड पथ पर पैदल चलने के क्रम में हीरो- होंडा मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात ने पीछे से आकर धमकी देते हुए 15,600 रुपए और मोबाइल छीन लिया।मदद के लिए आवाज लगाने पर जान से मारने की धमकी दी और तेज रफ्तार से फिटकोरिया गांव की ओर चले गए।वही घटना के पश्चात मनीषा द्वारा मामले को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।, मनीषा वर्तमान में इंडियन बैंक में जेएसएलपीएस के द्वारा बैंक सखी के रूप में कार्यरत हैं,और बैंक से घर लौटने के क्रम में यह घटना घटी।इस मामले को लेकर थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि,लड़की द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
Previous Article‘एनिमल’ ने ‘सैम बहादुर’ को पछाड़ा, दोनों की कमाई में बड़ा अंतर
Related Posts
Add A Comment