पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी होटवार जेल के सुपरिटेंडेंट राबर्ट बेसरा की सराहना कर रहे हैं खासकर सख्ती से अपनी ड्यूटी निभाने को. कानून सम्मत बढिया काम करने को, साथ ही उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को नसीहत भी दी है. राबर्ट को प्रोत्साहित करने की अपील भी की है.
सोशल मीडिया के जरिये CM को टैग कर अपनी बात रखते बाबूलाल ने कहा है कि उन्होंने सुना है कि होटवार जेल में ईडी के केश में बंद आपके “कमाउ चेलों” को युवा संताल आदिवासी नये जेल सुपरिटेनडेन्ट राबर्ट बेसरा की सख्ती पच नहीं रही है। पहले की तरह यह सुपरिडेंट “प्रेम की लीला” के मायाजाल में फँस नहीं रहा। इतना टाईट कर दिया है कि “सरकारी मेहमानों” को जेल में दिन में ही तारे दिखाई दे रहे हैं.