बागपत। लोगों के घरों तक मुफ्त बिजली को लेकर जिलाधिकारी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की है। पीएम सूर्य योजना से इस अभियान को परवान चढाया जाएगा। जिसको लेकर बागपत जिले में 19 हजार लोगों ने आवेदन किया है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में बैठक के दौरान कहा है कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक घर को रोशन करने के साथ-साथ लोगों के कंधों से आर्थिक बोझ कम करना भी है। योजना के तहत घरों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। दो किलोवाट सोलर पैनल कनेक्शन लेने के लिए 130000 रुपए का खर्चा है जिसमें सरकार द्वारा 90000 की सब्सिडी दी जाएगी मात्र 40000 हजार में व्यक्ति अपने घर में सोलर पैनल लगवा सकता है, सरकार द्वारा 3 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन पर 108000 की सब्सिडी दी जाएगी इस योजना के अंतर्गत 2 लाख का बैंक द्वारा लोन दिया जाएगा ।
बागपत में जुलाई माह से आज तक 19 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिसमे से 136 स्थापित हो चुके है। जिलाधिकारी ने 31 मार्च 2025 तक समस्त विकास खंडों को 1000 -1000 का लक्ष्य वह नगर पालिकाओं को 200 200 का लक्ष्य नगर पंचायत को 100-100 का लक्ष्य जिला अधिकारी ने दिया है। इसके साथ ही विकास भवन, बागपत बड़ौत खेकड़ा तहसील, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन मैं भी अगले 3 महीने में सोलर पैनल स्थापित हो जाएंगे इसके लिए अनुबंध हो गया है।