सदन में 11697.45 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश
-स्कूली शिक्षा, ऊर्जा और कृषि-पशुपालन पर फोकस
रांची। झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 11697.45 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में सबसे अधिक पैसा महिला बाल विकास विभाग को आवंटित किया गया है। जिसके तहत सरकार मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित की है। इसके अतिरिक्त जिन विभागों पर फोकस रखा गया है, उनमें स्कूली शिक्षा, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, गृह कारा, ऊर्जा विभाग और कृषि-पशुपालन विभाग शामिल है। षष्ठम विधानसभा सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर संदेश को पढ़ा। इसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को सदन पटल तक लेकर आये। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपना अभिभाषण पढ़ा। इसके बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया।

इसके अलावा अनुपूरक बजट में ऊर्जा विभाग के लिए 2,577.92 करोड़ की जरूरत बतायी गयी है। इससे साफ है कि बिजली बिल माफी योजना में दी गयी राशि की भरपाई के लिए विभाग को इस राशि की जरूरत है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (गृह प्रभाग) के लिए 445 करोड़ 96 लाख, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (सेकेंडरी शिक्षा प्रभाग) के लिए 301 करोड़ 89 लाख और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक एवं व्यस्क शिक्षा प्रभाग) के लिए 245 करोड़, पथ निर्माण विभाग के लिए 170.15 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग के लिए 194.28 करोड़ और पशुपालन विभाग के लिए 250.06 करोड़ रुपये की मांग की गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version