भागलपुर। जिले में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के समीप मंगलवार को एक गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में रखे कूड़े कचरे तथा पॉलिथीन में आग पकड़ने के बाद आग ने भयावह रूप ले लिया।

स्थानीय लोगों ने काफी देर तक आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत पर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। आसपास के घरों को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले यहां पॉलीथिन का कारोबार होता था। इस कारण यहां पॉलिथीन का जमावड़ा था। जिसके कारण आज आग लग गई और आग ने इतना भयावह रूप ले लिया कि लोग काबू नहीं कर पाए।

लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मोजाहिदपुर थाना पुलिस, बबरगंज थाना पुलिस के साथ कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया। दमकल की दो बड़ी गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम विजय बिहारी नामक व्यक्ति का है। आग लगने से भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग काफी देर तक पूरी तरह से बाधित रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version