रांची। झारखंड के अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद ग्रामीण विकास विभाग में आवास योजना की क्रियान्वयन के लिए 800 करोड़ रुपए का आवंटन करने की स्वीकृति दी है। हालांकि आवंटित 800 करोड़ के अंतर्गत कुल पुनरीक्षित उपबंध राशि 41 अरब 31 करोड़ 83 लाख 29 हजार मात्र के वित्तीय वर्ष 24 25 में विकलनीय होगा। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के श्रीनिवासन के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया है।

अब तक 2800 करोड़ दिए गए
अबुआ आवास योजना शुरू होने से अब तक 2000 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई थी। पहले किस्त में 1000 करोड रुपए जारी किए गए थे दूसरी किस्त में 300 करोड़ और तीसरी किस्त में 700 करोड रुपये दिया गया था। अब चौथी किस्त में 800 करोड रुपए जारी कर दिए गए हैं। यानी अब तक 2800 करोड़ रुपए अबुआ आवास योजना से जारी किया गया है। इस योजना से अब तक 28 फीसदी आवास पर काम शुरू हुआ है।

पाकुड़ में सर्वाधिक काम किया गया है। बता दे कि करीब लंबे समय से राशि नहीं मिलने की वजह से योजना का काम अटका हुआ था। ग्रामीण विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन योजनाओं में ढलाई तक का काम हो गया है उसे अविलंब चौथी किस्त की राशि दी जाए। इसी तरह अन्य चरणों के हिसाब से भी राशि दी जाएगी। बता दे कि, अबुआ आवास योजना से पहले वित्तीय वर्ष 2 लाख आवास स्वीकृत किए गए थे प्रत्येक लाभुक को तीन कमरे के आवास के लिए 2 लाख रुपए का आवंटन किया जाना है। वहीं बीते बस 24- 25 में 4।50 लाख का आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है इनमें करीब 2 लाख के काम में हजार आवास की स्वीकृति दी गई है। अब राज्य सरकार ने सभी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अबुआ आवास योजना के तहत 800 करोड़ रुपये फिर से जारी किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version