रांची। अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान), झारखण्ड की अध्यक्षता में धनंजय कुमार सिंह पुलिस उप-महानिरीक्षक (सड़क सुरक्षा कोषांग) जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट, दीपक कुमार, तैयव हुसैन, शाश्वत कुमार सिन्हा, की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक से सड़क सुरक्षा से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिलावार घटित सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना सहित चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स एवं अन्यत्र स्थानों में एमवी एक्ट के तहत् की गई कार्रवाई के साथ ही सभी थानों में फर्स्ट एड किट, ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड गन मीटर उपलब्धता एवं प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की संख्या की समीक्षा की गई। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश के साथ समाज में यातायात संबंधी नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त माह दिसम्बर व जनवरी माह में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु निर्देश भी दिये गये।
विधिवत् सभी वल्नरेबल स्पॉट, ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त सुरक्षा व संरक्षा की पहल सुनिश्चित की जाये।
शराब का सेवन कर वाहन चलाने, हेलमेट न पहनने एवं सीट बेल्ट न लगाने वालों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाये।
ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड गन तथा अन्य उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग सुनिश्चित की जाये।
बगैर सीट बेल्ट, शराब का सेवन कर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, लेन जंपिंग जैसी अनियमितता तथा अपराध को रोकने के लिए विधिवत् अभियोजन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये।