नेतरहाट। झारखंड के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान में शुमार नेतरहाट आवासीय विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है। पलामू प्रमंडल की एसीबी की टीम ने गुरुवार की सुबह स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रोशन कुमार बख्शी को 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। एटीसीबी की टीम रोशन कुमार बख्शी को अपने साथ लेकर पलामू लेकर चली गयी। जहां उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

सप्लायर से बिल निकासी के लिए मांगी थी घूस
नेतरहाट आवासीय विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ने सप्लायर से बिल निकासी के लिए 50 हजार की घूस मांगी थी। जबकि सप्लायर घूस देने के लिए तैयार नहीं था। इसके बाद उसने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी पलामू प्रमंडल के एसपी अंजनी अंजन ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एटीसीबी की टीम रोशन कुमार बख्शी को अपने साथ लेकर पलामू लेकर चली गयी। जहां उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version