दमिश्क। सीरिया में 24 साल से चला आ रहा बशर अल असद का शासन खत्म हो गया है। राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के साथ सीरिया के आर्मी कमांडर ने असद सरकार के खात्मे की घोषणा की। विद्रोहियों ने दमिश्क को आजाद घोषित कर दिया है। पुलिस मुख्यालय से लेकर टीवी नेटवर्क तक पर विद्रोहियों का कब्जा है। सीरियाई विद्रोहियों ने रविवार को दावा किया कि बशर अल-असद राजधानी से भाग गए हैं। सड़कों पर आजादी के नारे लगाते हुए विद्रोही लड़ाके घूम रहे हैं।

सीरिया के प्रमुख शहर होम्स पर कब्जे के बाद राजधानी दमिश्क की ओर तेजी से बढ़े विद्रोही गठबंधन के लड़ाकों ने रविवार को राजधानी पर कब्जे के साथ देश को आजाद घोषिित कर दिया। इससे पहले विद्रोहियों ने राजधानी के सैदनाया सैन्य जेल पर नियंत्रण का दावा किया था। मिलिट्री ऑपरेशंस कमांड ने टेलीग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हम बशर अल-असद से दमिश्क शहर को आजाद घोषित करते हैं। दुनिया भर में विस्थापित सभी लोगों के लिए आजाद सीरिया आपका इंतजार कर रहा है।’

इससे पहले सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने रविवार सुबह रिकॉर्डेड संदेश में कहा कि सरकार लोगों की ओर से चुने गए किसी भी नेतृत्व के साथ सहयोग के लिए तैयार है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version