भागलपुर। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था जनप्रिय भागलपुर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिकार की पूर्व संध्या पर सोमवार को परबत्ती में बाल अधिकार को लेकर रैली निकाली गई। इस मौके पर जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर बाल अधिकारों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनप्रिय द्वारा रैली निकाली गई है। इसका मकसद समाज में बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उसके खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकना है।

उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी देश की सबसे मूल्यवान संपत्ति है। यदि इन्हें अनुकूल और समर्थ वातावरण प्रदान किया जाए तो प्रत्येक बच्चा एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की उन्नति में योगदान दे सकता है।‌ जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति के संयोजक रेखा कुमारी ने कहा भारत में मानव अधिकारों की रूपरेखा देश के संविधान से उत्सर्जित है। जो मानवाधिकार की अवधारणा को वास्तविकता में परिवर्तित करने को प्रेरित करता है। बाल अधिकार रैली में मो. शब्बीर, महवीस, परी कुमारी और गौतम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version