रांची। बेड़ो-खूंटी रोड दो लेन बनेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने इसकी मंजूरी दी है और रैयतों से जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिस जारी किया है। नेशनल हाइवे 143एजी के दो लेन, पेब्ड सोल्डर रोड बनाया जायेगा। करीब 37 किमी यह रोड बेड़ो से खूंटी जाता है। इसके चौड़ीकरण व पुननिर्माण से पूरे इलाके में काफी फायदा होगा।

अभी यह रोड सिंगल है, जिसमें रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है। अक्सर कई जगह सड़क संकरी होने पर वाहन फंसते हैं। खूंटी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को जमीन अधिग्रहण के पूर्व सारे पक्षों की सुनवाई पूरी कर उचित मुआवजा भुगतान करने को कहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version