रांची। वन विभाग ट्रक से मोटरसाइल तक की नीलामी कर रहा है। इसके लिए वन विभाग ने टेंडर जारी किया है। इसके तहत दो टाटा 407 ट्रक, टाटा मैजिक, चार टेंपू, दो ट्रक, चार ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल की नीलामी की जा रही है। इसके लिए गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल ने टेंडर जारी किया गया है।
निविदा-दाताओं को प्रत्येक वाहन के लिए पांच हजार रूपए की राशि अलग-अलग वाहन के लिए अलग-अलग मुहरबंद लिफाफे में निविदा के साथ बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से मांगी गई है। टेंडर में उच्चतम डाक वाले निविदा-दाताओं को स्वीकृत राशि की 20 फीसदी जमानत की राशि तत्काल जमा करनी होगी। सफल निविदा-दाताओं को नियमानुसार पूरी राशि 18% जीएसटी सहित 21 दिनों के अन्दर जमा करना होगा।