खूंटी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्रीय गृह मंत्री मंत्री अमित शाह के जरिये संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की कई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार कों खूंटी जिला कमेंटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली गई।इस दौरान गृह मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम खूंटी के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की गई।

मौके पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा ऐसी ओछी हरकत करने वाले लोग को स्वतः इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का आपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। अमित शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाए।

मौके पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, रविकांत मिश्रा, फिरोज आलम, जेम्स तोपनो, शांता खाखा, सुषमा भेंगरा, विजय मिश्रा, मगरीता खेस, मो शाहिद, मोनू,, मदन मिश्रा, अनमोल होरो, नरेश तिर्की, सुमन देवी, जमील अख्तर, जुनैद अंसारी, पॉल भेंगरा ,बंधु गंझू आदि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version