रांची। पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि समय, काल और परिस्थितियों के मद्देनजर डॉ। मनमोहन सिंह वैसे सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री थे जिनके द्वारा लिये गये अनेक दूरगामी निर्णय के कारण देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ। सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए तिर्की ने कहा कि अपनी सादगी, विनम्रता, विद्वता, देशभक्ति, सुदृढ़ फैसले और समय की अनुकूल सटीक निर्णय लेना मनमोहन सिंह की ऐसी पहचान थी जो हमेशा न केवल सभी को प्रेरणा देती रहेगी बल्कि उनकी पहचान को चीरकाल तक कायम रखेगी।

बंधु तिर्की ने कहा कि डॉ। मनमोहन सिंह विद्वान, सौम्य, बौद्धिक, अनुभवी और जानकार तो थे लेकिन वह कांग्रेस के ऐसे समर्पित सिपाही थे जो कांग्रेस के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता को उत्प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में वोटिंग के दौरान व्हीलचेयर पर पर भी सदन में आकर मतदान करना और प्रतिकूल स्वास्थ्य होने के बावजूद संसदीय समितियों की बैठक में उनकी सहभागिता हमें याद दिलाती है कि देश के प्रति हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन किस प्रकार से कर सकते हैं? वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मनरेगा और सूचना के अधिकार जैसे वैधानिक प्रावधान डॉ। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही लागू किया गया जो कांग्रेस की जन सरोकार का प्रमाण है जबकि प्रधानमंत्री के रूप में डॉ। सिंह, लोगों के प्रति समर्पित सभी योजनाओं को शत प्रतिशत जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप में लागू करवाना चाहते थे।

तिर्की ने कहा कि उनके द्वारा किये गये योगदान के कारण ही आज कांग्रेस की नीतियों का फायदा जमीनी स्तर पर करोड़ों लोगों को मिल रहा है। बंधु तिर्की ने कहा कि डॉ। सिंह अपने पूरे जीवन में चाहे जिस पद पर भी रहे हों लेकिन उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और वित्त मंत्री के रूप में उदारीकरण, वैश्वीकरण और खुले बाजार की रणनीति से देश, आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत अधिक मजबूत हुआ। तिर्की ने कहा कि आज केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि, प्रत्येक राजनीतिक दल के प्रत्येक नेता और कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को मनमोहन सिंह से प्रेरणा लेकर देश के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की जरूरत है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version