गिरिडीह। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर पथराटांड के पास सड़क के किनारे से पुलिस ने एक युवक का शव मिला। शव के पास से युवक की बाइक भी मिली है।

मृत युवक की पहचान बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी कारू राम (21) के रूप में हुई है। बताया गया कि वह घुटिया गांव के निवासी अजय कुमार का पुत्र है। मंगलवार की सुबह शव पर लोगों की नजर पड़ी, जिसके बाद पुलिस और परिजनों को खबर दी गई। घटना की सूचना पर देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात को अजय अपनी पुत्री का बर्थडे मना रहा था। बर्थडे मनाने के बाद देर रात को अजय घर से यह कह कर निकला कि वह मकडीहा जा रहा है। मंगलवार की सुबह उन्हें यह जानकारी मिली कि अजय का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। इसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की।इस संबंध में देवरी थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि अजय की मौत कैसे हुई। फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version