रांची। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय सभागार में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची मोनी कुमारी ने सभी डीलर इंचार्ज (वार्ड संख्या 1 से 53) के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने झारखंड राज्य खाध सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत ग्रीन राशन कार्डधारी का माह जनवरी एवं नवंबर, दिसंबर 2024 का राशन वितरण में प्रतिशत में सुधार लाने का निर्देश दिया। मोनी कुमारी ने डीलर्स के साथ बैठक करते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित रूप से पालन करने का निर्देश दिया।
बैठक में दिये गये निर्देश
-झारखंड राज्य खाध सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत खाद्यान्न उठाव में और अधिक सुधार करने के लिए निर्देश दिया गया।
ई- केवाइसी कार्डधारी का आधार कार्ड से 3 दिनों के अंदर आॅनलाइन सीडिंग कराने का निर्देश संबंधित डीलर इंचार्ज को दिया गया।
मोबाइल सीडिंग हर कार्डधारी का कराते हुए इसमें और सुधार लाने के निर्देश दिये गये।
चना दाल/नमक/चीनी/केरोसिन तेल वितरण कि समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द वितरण कराने का निर्देश दिया गया।
-सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की समीक्षा करते हुए इसका वितरण जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया।