रांची। रांची के उपायुक्त और जिला अनुकम्पा समिति के अध्यक्ष मंजूनाथ भजन्त्री ने गुरुवार को समाहरणालय में अनुकम्पा समिति के आधार पर नियुक्ति सम्बंधित बैठक आयोजित की।
इस दौरान सामान्य और उग्रवादी हिंसा में मारे गए लोगों के आश्रित से संबंधित जिला अनुकम्पा समिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला अनुकम्पा समिति के जरिये निम्न रूपेण प्रस्तावों में नियुक्ति की अनुशंसा की गई। उग्रवादी घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों में कुल एक नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई।
जिला अनुकम्पा समिति सामान्य में कुल चार की नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई। साथ ही उपायुक्त की ओर से कुछ मामलों में सम्बंधित कार्यालय प्रधानों से प्रतिवेदन की मांग गई है।