महाराष्ट्र। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार की शाम मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। फडणवीस के अलावा एनसीपी के अजित पवार और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे राज्य के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। पिछले ढाई सालों तक एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री रहे, जबकि फडणवीस और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली। 23 नवंबर को आए महाराष्ट्र के नतीजों में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 सीटें जीत लीं। बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जिसके बाद फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version