धनबाद। रांची एटीएस की टीम ने शुक्रवार को बैंक मोड़ थाना की पुलिस के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर के मखदमी रोड स्थित आवास की कुर्की–जब्ती करने पहुंची। एटीएस ने यह कार्रवाई पिछले दिनों धनबाद के क्लिनी लैब में हुई फायरिंग की घटना को लेकर की है। एटीएस के पदाधिकारी रोशन बाड़ा ने बताया कि पिछले दिनों धनबाद के गया पुल स्थित क्लिनीलैब में फायरिंग की घटना में गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में मामला दर्ज हुआ था। कुर्की के वक्त प्रिंस के घर से कोई सामान बरामद नहीं हुआ। ज्ञात हो कि उक्त घर में पहले भी दो–तीन बार कुर्की–जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version