ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
धनबाद। धनबाद में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। धनबाद के साइबर थाना छापामारी दल ने सरायढेला थाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी विभिन्न कंपनियों से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर पैसे की ठगी करते थे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से दो कर्नाटक राज्य से हैं और उनका काम कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर कर्नाटक के लोगों से ठगी करना था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इनके सरगना सोनू कुमार, जो कि धनसार थाना क्षेत्र का निवासी है, द्वारा स्थानीय भाषा में बातचीत करने के लिए विभिन्न राज्यों के साइबर अपराधियों को भाड़े के मकान में संश्रय देकर मासिक वेतन पर साइबर अपराध का गिरोह चलाया जाता था।
पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड और 1 प्रतिविम्ब प्लॉटेड सिम कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सोनू पासवान (27 वर्ष) नालंदा, बिहार से है। वहीं दोनों भाई वसंत (27 वर्ष) और भरत (20 वर्ष) दोनों भाई बैंगलोर के ओल्ड गुड्डाहली के रहने वाले हैं।