चतरा। उपायुक्त रमेश घोपल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक के बाद प्रशासन अलर्ट है। टंडवा क्षेत्र के आम्रपाली परियोजना और एनटीपीसी के जरिये कोयला परिवहन किये जा रहे मार्ग में नो एंट्री लगाने के लिए निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में अंचल अधिकारी टंडवा और थाना प्रभारी टंडवा के पत्रांक 1337 के जरिये संयुक्त रूप से प्रतिवेदित किया गया है। टंडवा अंतर्गत एनटीपीसी की टू कोल माइनिंग चट्टी बरियातू और केरेडारी संचालित है। उक्त खदानों से हजारों की संख्या में भारी वाहन निकलते हैं एवं विभिन्न कोयला साइडिंग पर कोयला अनलोडिंग होता है।

दूसरी ओर आम्रपाली, मगध एवं अन्य परियोजनाओं से भी कोयला वाहन का परिवहन होता है। उक्त वाहनों के परिवहन से आए दिन भीषण सड़क दुघर्टना से कई लोगों की जान गई है और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। इन परियोजनाओं के भारी वाहनों का परिचालन भीड़ भाड़ और आवासीय क्षेत्र विभिन्न विद्यालय एवं बाजार से होकर होता है। इन वाहनों के परिचालन से दुर्घटना घटित होती है।

वहीं बैठक में अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी टंडवा के जरिये कोयला वाहनों के परिवहन से सड़क दुघर्टना को नियंत्रण के लिए विभिन्न स्थलों को चिंहित कर नो एंट्री लगाने की अनुशंसा की गई। जहां सीआईएसएफ कैम्प के समीप और सीएचपी मोड़ बिलारी के पास सुबह सात बजे से दस बजे और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक नो एंट्री लगाने की अनुशंसा की गई। एसडीओ सिमरिया ने सख्ती से नो इंट्री का पालन करने का निर्देश दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version