रांची। रांची के बिरसा चौक से हरमू जाने वाले बायपास रोड पर रविवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। रांची जिला प्रशासन और एचईसी टीए डिवीजन ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। टीम ने बायपास रोड के किनारे 15 फीट तक अतिक्रमित जमीन पर बने दुकानों, गैरेज और बाउंड्री पर बुलडोजर चलाया। बता दें कि पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन ने रांची को अतिक्रमण मुक्त बनाने की बात कही थी।

पहले सड़क किनारे, फिर अवैध कॉलोनियों पर चलेगा अभियान
मौके पर अरगोड़ा सीओ सुमन सौरभ ने कहा कि आगे भी आदेश के अनुसार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा। वहीं एचईसी टीए डिवीजन की टीम ने कहा कि एचईसी के अतिक्रमण वाले क्षेत्र को भी मुक्त करवाया जायेगा। शुरूआत रोड के किनारे से हुई है। बाद में अवैध कॉलोनी में भी अभियान चलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version