रांची। राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाने की संभावना से साफ इंकार कर दिया है। इस मसले पर कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं है। केंद्र खुद विमान के इंधन( एविएशन टरबाइन ईंधन) पर टैक्स वसूलना चाहती है। राजस्थान में हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक में झारखंड सरकार ने इसका विरोध भी किया। उन्होंने कहा कि झारखंड को जीएसटी से कंप्सेशन भी नहीं मिल पा रहा है। हवाई जहाज के इंधन से मिलने वाला वैट राज्य का राजस्व बढ़ाने का एक स्त्रोत भी है। इस नुकसान झारखंड को मंजूर नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version