नवादा। नवादा बुद्धिजीवी विचार मंच की सतत शिक्षा जागरूकता अभियान रविवार को लाइनपार मिर्जापुर प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ हुआ और पोषक क्षेत्र के विभिन्न टोले मोहल्ले से गुजरते हुए आकर्षक नारे के साथ प्रभातफेरी निकाली गई । मंच के संयोजक अवधेश कुमार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से जारी यह अभियान मिर्जापुर में जन जागरूकता का अतिरिक्त टॉनिक साबित हुआ। जहाँ सैकड़ों स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ नारे लगाये । जन्म दिया तो शिक्षा दो , बेटा-बेटी एक समान सबको शिक्षा सबको मान , गैया बकरी चरती जाय मुनिया बेटी पढ़ती जाय जैसे आकर्षक नारों से टंकित तख्तियाँ लहराते हुए बच्चों का हुजूम मोहल्ले वासियों के लिए कौतुहल का विषय रहा ।
लोक गायक राजू रंजन और चंदेश्वर प्रसाद के लोकगीत का प्रभाव यह रहा कि महिलाएं झरोखे से झांकते हुए भी सुर सुर मिला रही थी । गलियों में शिक्षा का अलख जगाना बच्चों के शारीरिक और मानसिक ऊर्जा के लिए उत्प्रेरक बनकर सामने आया, जिसकी प्रशंसा मुहल्लेवासियों के अलावे शिक्षाविदों ने भी की है । मौके पर अवधेश कुमार सहित मंच के अन्य सदस्य माैजूद रहे ।