कैमरून में फंसे 45 मजदूरों की वापसी की मांग की
रांची। विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन जेएलकेएम विधायक जयराम कुमार महतो ने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने सीजीएल का मुद्दा उटाते हुए कहा कि मैं यहां छात्र आंदोलन से पहचान बनाकर आया हूं। स्पीकर से आग्रह किया कि जिस दृष्टि से सत्ता पक्ष और विपक्ष को देखें, उसी दृष्टि से मुझे भी अपनी बात रखने का अवसर दिया जाये। अपनी बात रखते हुए जयराम ने कहा कि राज्य के लाखों अभ्यर्थी सड़क पर हैं। सीएम से आग्रह किया कि वे उन अभ्यर्थियों से मिलें वो आपके ही बच्चे हैं। उनसे मिलकर समस्या का समाधान करें। जयराम महतो ने कैमरून में फंसे 45 मजदूरों की सकुशल वापसी की भी मांग की।
सदन में जयराम महतो ने सीजीएल का मुद्दा उठाया, कहा- छात्रों की समस्याओं को दूर करें
Previous Articleजयराम ने पहले दिन ही दिखा दी राजनीति उनके लिए पेशा नहीं मिशन है
Related Posts
Add A Comment