रांची। हथियार तस्करी में शामिल ओमप्रकाश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुआ ओमप्रकाश बीते महीने हुए विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा से चुनाव लड़ा था। गौरतलब है कि इस साल बीते छह नवंबर को भेष बदलकर पिस्टल का खरीदारी करने पहुंचे कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए मुस्लिम वेशभूषा में पिस्टल का खरीदार बनकर पहुंचे थे।

इस दौरान मो राजन नाम के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो देसी पिस्टल भी बरामद किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची अखाड़ा चौक के पास हैं। किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस तस्करी में ओमप्रकाश भी शामिल था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version