रांची। रांची पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले को लेकर शुक्रवार को पैदल मार्च किया। रांची जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी थाना में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पैदल मार्च किया गया। जिसके अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में पढ़नेवाले स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं गर्ल्स हॉस्टल में जाकर उनसे बात की गयी तथा उनकी समस्याओं को सुना गया, साथ ही साथ कहीं पर छेड़-छाड़ का मामला आता है तो इस संबंध में उन्हें 100, 112 डायल कर तथा क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया। इसमें उनके नाम की गोपनीयता रखी जायेगी। अगर इस तरह का कोई मामला आता है और उस मामले में किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अगर लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version