रांची। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग (झारखंड) के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पदभार संभालने के बाद रविवार को पटना में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात की। उनसे कई विषयों पर मार्गदर्शन लिया और विचार विमर्श भी किया। तीनों लीडरों ने संजय प्रसाद यादव को राज्य हित और जनहित में काम करने की नसीहत दी।

कहा कि निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक गरीबों के उत्थान के लिए काम करें। गांव-गांव जाकर गरीबों के दुख दर्द को समझें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। राज्य, समाज और देश के विकाश के लिए हमेशा अग्रसर रहें एवं काम के माध्यम से विरोधियों को जबाव दें। संजय प्रसाद यादव के साथ राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने भी नेताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version