काठमांडू। नेपाल सरकार ने म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया और लाओस की यात्रा करने की तैयारी कर रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी ट्रैवल एडवाइजरी में नेपाली नागरिकों से इन देशों में रोजगार के उद्देश्य से ट्रैवेल वीजा में यात्रा न करने की हिदायत दी है। सरकार ने इन देशों में रोजगार के लिए जाने से पूर्व संबंधित देश के नेपाली दूतावास से पूर्ण जानकारी लेने की सलाह दी है।
नेपाली नागरिकों को कंबोडिया, लाओस और म्यांमार में रोजगार के नाम पर बुला कर पासपोर्ट जब्त कर अवैध नौकरियों के लिए मजबूर किए जाने की कुछ घटनाएं सामने आने के बाद इस तरह की एडवाइजरी जारी की गयी है। जांच में पता चला है कि नेपाली नागरिकों को 13 से 15 घंटे तक लगातार काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है।
यह ट्रैवल एडवाइजरी ऐसे समय जारी किया गया है जब बैंकाक और यांगून में नौकरियों के लिए नेपाली नागरिकों का आकर्षण बढ़ रहा है। नेपाल के अखबारों में इस तरह की नौकरियों का विज्ञापन छपवा कर नेपाली युवाओं को इसके लिए आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब इन देशों में नौकरियां पाने के लिए नेपाली दूतावास को इसकी पूर्व जानकारी देने को अनिवार्य बना दिया गया है।
इसी तरह मंत्रालय ने सभी प्रकार के मैनपावर एजेंटों को इस तरह की नौकरियों का झांसा देकर नागरिकों को फंसाने की सूचना मिलने पर कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी दी है।