नई दिल्ली देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी OLA Electric ने आज इतिहास रच दिया है। ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने आज देशभर में 4000 स्टोर्स खोल दिए हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही 800 स्टोर थे और अब नए 3200 स्टोर को खोल कर कंपनी ने इतिहास रच दिया है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी। भविष अग्रवाल ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक ने देश में कुल 4000 टचप्वाइंट्स को खोल दिया है। ये नए टचप्वाइंट्स देश के अलग-अलग शहरों में खोले गए हैं।

कंपनी ने 4000 टचप्वाइंट्स को खोल दिया है। इससे पहले लगभग 800 टचप्वाइंट्स थे और 3200 नए एक्सपीरियंस सेंटर खोले गए हैं। ये एक्सपीरियंस सेंटर अलग-अलग शहरों में खोले गए हैं। ओला के ग्राहकों को इन टचप्वाइंट्स का फायदा मिलेगा और अलग-अलग सर्विसेज का बेनेफिट उठा सकेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version