रांची। रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री अवैध बालू उठाव की लगातार मिल रही शिकायतों पर काफी गंभीर हैं। इसका असर काफी बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है। उनके दिशा-निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर ने कल रात औचक निरीक्षण किया। कल रात से ही लगातार मेसरा थाना, दलादली टीओपी, टूपुदाना, बेड़ो, लापुंग थाना अंतर्गत कुल 15 गाड़ी पकड़ी गयी। इसमें 12 अवैध बालू लदी गाड़ी और 3 स्टोन चिप्स लदी गाड़ी पकड़ी गयी।
वाहन मालिकों, ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 5 थानों में कुल 15 वाहन एवं 45 अभियुक्तों पर एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें विधि सम्मत धाराओं के तहत वर्णित वाहन मालिकों, ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कारवाई की जायेगी।