रविंद्रनाथ महतो को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी
रांची। संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रविंद्रनाथ महतो को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपकी अध्यक्षता में मिलकर काम करेंगे। संसदीय व्यवस्था की शुचिता दिखेगी। कहा कि आपके जैसे व्यक्तित्व को आसन पर बैठता देख सदन के सभी सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पिछले कार्यकाल में मैं सदन का सदस्य नहीं था, पर मैं अपकी भूमिका से प्रभावित था। विकास की जिन ऊंचाइयों को छूने की परिकल्पना हेमंत सोरेन ने की है, उसे आपकी अध्यक्षता में मिलकर पूरा करेंगे।