भुनेश्वर। विदाई से पहले ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने आदिवासी समुदाय के एक हजार बच्चों को राजभवन घुमाया और दिखाया। रघुवर दास ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, गुरुवार को केआइआइटी और केआइएसएस के लगभग 1000 बच्चों ने राजभवन का दौरा किया। ये सभी बच्चे झारखंड के आदिवासी समुदाय के हैं। मैंने इन बच्चों से राजभवन दिखाने का वादा किया था, इसी क्रम में ये राजभवन के भ्रमण पर आये।आगे बढ़ने के लिए बड़े सपने देखना जरूरी है
रघुवर दास ने बच्चों से कहा कि आगे बढ़ने के लिए बड़े सपने देखना जरूरी है। आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उस दिशा में आगे बढ़ने और उसे हासिल करने के लिए प्रयत्न करें। समर्पित प्रयास ही सफलता की एकमात्र कुंजी है। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।