रांची। मनरेगा में अभी भी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है। अधिकांश जिलों में विभिन्न पद अब  भी खाली है। ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी समीक्षा की थी और पाया था की अभी भी कई जिलों- प्रखंडों में रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति प्रक्रिया लंबित है। विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है सभी जिलों के उपायुक्त व उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देत हुए अविलंब रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है।

रोजगार सेवक, बीपीओ, कंप्यूटर ऑपरेटर, जेई-एई सहित अन्य पदों में नियुक्ति की जानी है, करीब 1500 से अधिक पद खाली थे। विभाग ने इन पदों के खिलाफ कितने लोगों की नियुक्ति अब तक की गयी है इसकी रिपोर्ट भी जिलों से मांगी है। यह प्रयास हो रहा है शेष रिक्त पदों को जल्द भरा जाये ताकी मनरेगा के काम में तेजी लायी जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version