गिरिडीह। बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही हत्याएं और संतों की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को सर्व सनातन समाज, गिरिडीह के बैनर तले शहर के जेपी चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को धरना प्रदर्शन को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई। इस बाबत शिवपूजन कुमार, अनूप यादव, अनिल चंद्रवंशी, मुकेश रंजन, शिव गौरव पाण्डेय, संतोष खत्री, आशीष रजक, संजित सिंह, रितेश पाण्डे आदि ने बताया कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं।
हिंदू समाज की महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं की खबरें आ रही हैं। इन घटनाओं का विरोध कर रहे इस्कॉन के संत को बांग्लादेश सरकार द्वारा जेल में डाल दिया गया है। मंदिर मठ पर लगातार हमले हो रहे हैं इन्हीं सब मुद्दों के विरोध में कल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सरकार से इसपर रोक लगाने की मांग की जाएगी। सनातन समाज के लोगों में भारी रोष है। कल के आंदोलन में सभी लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।