भावनगर/अहमदाबाद। गुजरात के सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावनगर जिले के त्रापज के पास आज सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।बताया गया है कि त्रापज के पास हाइवे पर एक डंपर में खराबी आ गई। इसलिए ड्राइवर ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इस बीच सूरत से राजुला जा रही एप्पल ट्रैवल्स की एक निजी बस डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 20 से अधिक घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि निजी बस का आधा हिस्सा मुड़ गया। घायलों में से कुछ को तलाजा अस्पताल और कुछ को भावनगर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version