अररिया। जिले के सोनामनी गोदाम थाना पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर 80 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस और एसएसबी की यह कार्रवाई मिली गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर प्राप्त की।पहली कार्रवाई जहां सोनामनी गोदाम थाना पुलिस ने अकेले करते हुए 32.7 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया।
वहीं दूसरी कार्रवाई एसएसबी के साथ मिलकर बीती रात मिले गुप्त सूचना पर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के पास से संयुक्त कार्रवाई करते हुए 48 लीटर नेपाली देशी शराब और मोटरसाइकिल को जब्त किया। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों मामले में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी की पुष्टि एसपी अमित रंजन ने की है।दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है और रविवार को गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की बात कही।